Date Today: December 10, 2025, 10:16 am

बलिया में ताजिया जुलूस के दौरान बवाल, फायरिंग में चार युवक घायल

बलिया, उत्तर प्रदेश:
बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र स्थित खारिका गांव में रविवार देर रात ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। बिजली का तार काटने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के युवकों ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना में चार युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान इस प्रकार की गई है:

घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Categories